आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
गंगरार आगामी त्यौहारों को लेकर उपखंड मुख्यालय पर पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को एक आवश्यक शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के अंतर्गत प्रशासन के अधिकारीयों एवं शांति समिति के सदस्यों ने आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर चर्चा की, होलिका दहन एवं रंगों के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। साथ ही रमजान महीने अन्य आयोजनों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के अंतर्गत पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल निर्माणाधीन के चलते सारे रास्ते बंद करने से स्टेशन गंगरार अंबेडकर सर्किल एवं चौराहे के समीप आसपास के क्षेत्र के लोग भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ एवं अन्यत्र स्थान पर जाने हेतु अपने दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों को सड़क के दोनों तरफ लगा देते हैं। अर्थात बाजार को वाहनों की पार्किंग स्थल बना दिया। वाहन सुबह से शाम तक सड़क पर जमे रहते हैं जिसके चलते व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन एवं अन्य अधिकारियों ने पार्किंग स्थल हेतु अन्य स्थल के लिए शांति समिति के सदस्यों से चर्चा की और कहा कि लोगों की जान बचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है ऐसे में थोड़े समय तो तकलीफ रहेगी और हमें सड़क पर गुजरते समय सावधानी रखना आवश्यक है , इस दौरान अधिकारियों ने यह भी कहा कि कई व्यापारीयों ने अपने प्रतिष्ठानों को सड़क पर जमा रखे हैं जिसे वाहन चालकों एवं आम राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी अस्थाई अतिक्रमण को अपने स्तर पर तत्काल हटा ले। जिससे कुछ समस्या हल हो सकती है,जिसपर शांति समिति के सदस्यों ने सब्जी मंडी के पीछे स्थित स्थान को पार्किंग स्थल बनाने बनाने का सुझाव दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस थाने से लेकर अंबेडकर सर्किल तक सब्जी के ठेले एवं अन्य छोटे मोटे चाट,पकौड़ी,चाय जूझ के ठेले लगे रहते हैं जिसके चलते भी आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है ऐसे में इन लोगों को अन्यत्र स्थान पर स्थापित करने हेतु अन्य स्थान का चयन किया जाए फल सब्जी बेचने वाले लोगों को सब्जी मंडी में स्थापित किया जाए। जिसे लेकर पंचायत समिति सदस्य शांतिलाल माली ने कहा के पूर्व में सब्जी मंडी की आदि जगह अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बनाने हेतु ले ली गई अब थोड़ी जगह ही बची है और उसमें सब्जी के व्यापारियों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे में व्यवस्था कैसे हो पाएगी इस समस्या को लेकर पूर्व में कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया जा चुका है पर आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा सब्जी के व्यापारियों के लिए दुकान बनी हुई है और उनका आवंटन भी किया गया है पर इन लोगों का किराया समय पर जमा नहीं हो रहा है। ग्राम पंचायत हर समय सब्जी मंडी के विकास हेतु तत्पर है, वही पंचायत समिति सदस्य ने कहा की सब्जी मंडी के विकास हेतु सभी ने मुंह मोड़ लिया है। 5 साल से सब्जी मंडी के व्यापारी खासे परेशान हैं कोई सुनने वाला नहीं है और किराया बाकी है तो समस्त ग्राम पंचायत के के अधीन दुकानदारों को तत्काल नोटिस दिया जाए और आवश्यक कारवाही की जाए आखिर पंचायत कार्यवाही क्यों नहीं कर रही हैं। जिस पर थाना वृत्ताधिकारी ने कहा कि मेरे कार्यालय पर पहुंचने हेतु लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक तो कही भी कार्यालय के नाम का सूचना पट्ट नहीं और पंचायत समिति कार्यालय से उनके कार्यालय पहुंचने का रास्ता बेहद खराब है ऐसे में थाना अधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त वाहनों को खड़ा करने हेतु उनके पास स्थान तक नहीं ऐसे में जप्त वाहनों को पुलिस थाने के आसपास खड़ा करना पड़ रहा है। उसके लिए अन्य स्थान की उच्च अधिकारियों से मांग की ताकि पुलिस थाने के बाहर एक सुंदर गार्डन बनाया जा सके। जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि जल्द ही ऊपर के जनप्रतिनिधियों को आपकी समस्या से अवगत कराया जाएगा एवं आपकी समस्या का एक महीने के भीतर निवारण किया जाएगा।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पंकज बड़गुजर, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत, पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत, थाना अधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच,सहित बड़ी तादाद में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।