नौगांवा सांवलिया सेठ का श्रीनाथ रूप में भव्य श्रृंगार, मंदिर में फागोत्सव कल
By : vijay
Update: 2025-03-06 14:24 GMT
भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में गुरुवार को भगवान सांवलिया सेठ का पुजारी दीपक व आनंद पाराशर की ओर से श्रीनाथ रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। 9 मार्च रविवार को फाग उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यक्रम सुखलाल, राजेंद्र, भगवती लाल, संजय एवं समस्त अजमेरा परिवार गाडरमाला की ओर से होगा। कार्यक्रम के तहत फूलों व गुलाल से होली खेलने के साथ ही भजन गायिका ललित राठी के श्री मुख से भजनों की बौछार होगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।