ग्रामीण पीने के पानी को तरसे दी आंदोलन की चेतावनी

By :  vijay
Update: 2025-03-06 13:56 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड)गेगा‌ का खेड़ा ग्राम पंचायत के गेता‌ गांव में पिछले एक माह से चंबल की जलापूर्ति अधिकारियों के लापरवाही से ठप पड़ी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आकोला से गेतापारोली गांव के लिए चंबल के पानी की जलापूर्ति होती है। पिछले एक माह से आकोला से गांव के लिए नई चंबल की लाइन डाली उसके बाद से ही गांव में पानी नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को बार-बार देने के बावजूद भी जलापूर्ति में सुधार नहीं होने के कारण ग्रामीण को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

गेता पारोली गांव में पिछले एक माह से चंबल के पानी की जलापूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है तथा गांव में पीने के पानी का एकमात्र साधन चंबल का पानी है । ग्रामीण छोटू सिंह राणावत।

गांव के लिए आकोला से नई चंबल पाइपलाइन डाली है। संबंधित ठेकेदार को इसकी जानकारी दे दी गई है। दिनेश कुमार चंबल इंजीनियर कोटडी।

गांव के लिए आकोला से नई चंबल पाइपलाइन डाली है और एयर सिस्टम निकालने में देरी हो रही है। शीघ्र पाइपलाइन को तैयार करके पेयजल सुचारु कर दिया जाएगा। दिनेश कुमार प्रजापत चंबल इंजीनियर कोटडी।

आकोला से 7 किलोमीटर चंबल की पाइप लाइन को जगह-जगह से काटकर एयर सिस्टम को निकाला जा रहा है। शीघ्र जलापूर्ति कर दी जाएगी। शंकर लाल जाट व्यवस्थापक चंबल परियोजना आकोला ।

Similar News