आसींद में ब्लॉक स्तरीय बाईजी री जाजम का कार्यक्रम हुआ आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-03-06 14:04 GMT

आसींद मंजूर आसींद_आसींद में गुरुवार महिला बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारी ता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल के अध्यक्षअनिल सिंह तँवर द्वारा की गई बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीण मीणा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम में बेटी जन्मोत्सव मैं केक काटकर मनाया गया l एवं विभाग द्वारा बधाई पत्र बेटी को दिया गया, साथ ही महिलाओं को एवं किशोरियों की दौड़ नींबू चम्मच रेस कुर्सी रेस मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई व विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए l पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से सामाजिक परामर्श डाटा मनीष शर्मा ने विभाग की योजनाओं वी संचालित केदो की जानकारी दी l महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र की विधिक परामर्शदाता जमुना कुमावत द्वारा महिला हिंसा रोकथाम कानून की जानकारी दी महिला सुपरवाइजर इंदिरा वैष्णव द्वारा माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन की जानकारी दी गई l कार्यक्रम में 150 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया साथ ही महिला सुपरवाइजर ज्योति पंचोली द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में रोशन लाल जीनगर सहायक प्रशासनिक अधिकारी व ब्लॉक समन्वयक मनोज कुमार उपस्थित थे 

Similar News