छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार की अनूठी योजना है- जिला प्रमुख
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा ब्लॉक के भावलिया ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 9 वीं कक्षा की प्रतिभावान छात्राओं को जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में निमत्तलाल मेनारिया, देवीलाल मेनारिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने कहा कि यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने व उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सराहनीय पहल है। साइकिल से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी, जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। समारोह में साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चतुर्वेदी, दिनेश जोशी, संजय मेहता, अर्जुन मेहता, सुरेश मेहता, उदय लाल जोशी, मिट्ठू सिंह शक्तावत, गंगाराम गायरी सहित विद्यालय विकास समिति के सदस्य एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इसी प्रकार बड़ौली घाटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। यहां आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट तथा विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण जाट, हीरालाल नायक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद मोहसिन ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जाट ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है।