आसीन्द में बाइपास से खारी नदी तक सड़क निर्माण के लिए परीक्षण करवाया जाएगा निर्णय-दियाकुमारी

By :  vijay
Update: 2025-03-06 13:01 GMT


जयपुर, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले के आसीन्द शहर में नव निर्मित बाइपास से खारी नदी तक सड़क निर्माण के लिए परीक्षण कराया जाएगा और व्यवहारिक होने पर शीघ्र ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

सुश्री दियाकुमारी प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने बताया कि उपखण्ड आसीन्द के रघुनाथपुरा से शम्भूगढ़ वाया आसीन्द सड़क तथा नेशनल हाईवे 148 डी एवं 158 डी सोपुरा से महाराजपुरा चौराहे को स्टेट हाइवे 133 से जोड़ने वाली सड़क पर नवीन सर्विस रोड़ का कार्य शुरू हो गया है।इससे पहले विधायक श्री जब्बर सिंह सांखला के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र आसीन्द के उपखण्ड आसीन्द के रघुनाथपुरा से शम्भुगढ़ वाया आसीन्द मय कॉजवे (आसीन्द) भीलवाड़ा सड़क के 27 किलोमीटर में से 8.00 किलोमीटर लम्बाई में सड़क अच्छी स्थिति में है। शेष रहे 19 किलोमीटर सड़क के रिपेयर तथा उन्नयन हेतु बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के बिन्दु संख्या 15(I) की क्रम संख्या 65 के अनुसार राशि 8.10 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है। Also Read - Bundi: जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक 11 मार्च को उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र आसीन्द में नेशनल हाईवे 148 डी व 158 डी पर सोपुरा जंक्शन (आसीन्द) (किमी 67/930) से महाराजपुरा जंक्शन (आसीन्द) स्टेट हाईवे 75 (किमी 74/630) के मध्य की दूरी 6.7 किलोमीटर में दो लेन मय पेव्ड शोल्डर डामर सड़क है। इस सड़क पर 6.7 किलोमीटर में से 1.70 किलोमीटर लम्बाई में चिह्नित आबादी क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ आवश्यकतानुसार सर्विस रोड़ निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है। इसमें से 1.00 किलोमीटर सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 0.70 किलोमीटर लम्बाई में भूमि अवाप्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि भूमि अवाप्ति के पश्चात सर्विस रोड़ बनाया जाना प्रस्तावित है। शेष 5.00 किलोमीटर लम्बाई में आबादी क्षेत्र नहीं होने के कारण सर्विस रोड़ बनाया जाना प्रस्तावित नहीं है।

https://jantaserishta.com/local/rajasthan/jaipur-decision-after-conducting-tests-for-road-construction-from-bypass-to-khari-river-in-asind-3875343#

Similar News