राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर नितिन स्पिनर्स लिमिटेड को प्रदेश स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त
भीलवाड़ा बीएचएन। 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, हमीरगढ़ को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान एवं नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, बेगूं को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में हमीरगढ़ इकाई की ओर से जी.एम. एच.आर. पी.एन. जोशी एवं बेगूं इकाई की ओर से जी.एम. एच.आर. अजय शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया। यह सम्मान श्रम मंत्री एवं वाणिज्य मंत्री के.के. विश्नोई एवं शासन सचिव पी. रमेश द्वारा प्रदान किया गया।
यह भव्य आयोजन जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य भर से अनेक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। इस सम्मान के लिए नितिन स्पिनर्स लिमिटेड की प्रबंधन समिति एवं समस्त कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं भविष्य में भी सुरक्षा मानकों के उच्चतम स्तर को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
नितिन स्पिनर्स के प्रबंधको द्वारा फायर और सेफ्टी की ट्रेनिंग व संस्थान में कार्यरत श्रमिकों को सेफ्टी उपकरण दिए जाते है। प्रबंधको द्वारा फायर एंड सेफ्टी के मानकों की अनुपालना के लिए जोर दिया जाता है।