
आकोला (रमेश चंद्र डाड) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार बाबेल द्वारा विद्यालय विकास हेतु नवाचार करते हुए एबीसीडी अभियान चलाया है । इसी क्रम में भामाशाह सत्यनारायण शर्मा नांदशा जागीर द्वारा लोहे की 6 फीट की ऑफिस अलमारी व शिक्षक जयप्रकाश ओझा द्वारा 4 फीट की ऑफिस अलमारी विद्यालय को भेट की ।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ नवीन कुमार बाबेल,जय प्रकाश ओझा कैलाश रावल , रवि टेलर,सीमा कुमारी मंडोवरा,रतन कुमारी जाट, दीपिका त्रिवेदी,शोभा चौधरी आदि उपस्थित थे ।