तेज बारिश के चलते बाड़े की दीवार ढही, तीन गायों व एक भैंस की मौत

Update: 2025-06-21 08:27 GMT

 आकोला जसवंत पारीक। आकोला कस्बे में शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। कस्बे में एक निजी बाड़े की 50 फीट से ज्यादा की पक्की दीवार भरभराकर ढह गई जिसकी चपेट में आकर तीन गाय और एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त बाड़े में मौजूद अन्य मवेशी - एक गाय और एक भैंस भी मलबे में दब गए जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मलबा हटाकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। ग्रामीणों के अथक प्रयासों से घायल मवेशियों को समय पर बाहर निकाला गया, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं सूचना पर बडलियास थाने से  जेठमल, बीट प्रभारी बजरंग लाल सेन,राजेंद्र कुमार सहित अन्य जाब्ता, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एनिमेश भीरानिया, स्थानीय पटवारी ने हालात का जायजा लिया और मौका पर्चा बनाया । प्रशासन की ओर से रिपोर्ट तैयार कर मवेशी मालिक को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Similar News