बागोर( कैलाश शर्मा) जिले के रायपुर क्षेत्र में स्थित लड़की डैम एक बार छलक उठा है।
रायपुर के ऊपरी क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद लड़की बांध में पानी की आवक होने से करीब 1 फीट की चादर बांध पर चल रही है यह पानी अब लगातार मेजा बांध में पहुंच रहा है जिससे मेजा बांध जल स्तर बढ़ने की संभावना है