भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में बजरी माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने शनिवार को बजरी परिवहन करते आधा दर्जन वाहन जब्त कर लिये, जबकि चालक मौके से भाग निकले।
फूलियाकलां पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह डीएसटी की सूचना पर पुलिस टीम ने बजरी परिवहन करते चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। इसी तरह पुलिस ने गश्त के दौरान एक डंपर और एक टीपर को जब्त कर किया। ये कार्रवाई कजोडिय़ा व बांसेड़ा क्षेत्र में की गई। पुलिस का कहना है कि सभी वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग निकले। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सक्रिय बजरी माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है।