वीवीआईपी नंबर प्लेट घोटाले की जांच तेज, भीलवाड़ा में भी होगी वाहनों की सख्त पड़ताल

Update: 2025-12-26 03:07 GMT


भीलवाड़ा। वीवीआईपी वाहन नंबर अलॉटमेंट में सामने आई अनियमितताओं को लेकर प्रदेशभर में विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले में भी ऐसे वाहनों की गहन जांच की जाएगी। जांच के दौरान संबंधित वाहनों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा, ताकि पंजीयन से जुड़ी किसी भी तरह की गड़बड़ी की पुष्टि हो सके।

सूत्रों के अनुसार जांच में यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो उस समय पदस्थ रहे अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है। इससे पहले हुई विभागीय जांच में यह सामने आया था कि बड़ी संख्या में वाहनों के पंजीयन में नियमों की अनदेखी की गई।

जांच में पंजीयन नियमों के खिलाफ बैकलॉग एंट्री, अवैध स्वैपिंग, री असाइनमेंट, फर्जी दस्तावेजों का उपयोग, चेसिस और इंजन नंबर से छेड़छाड़ तथा वाहन की श्रेणी और वर्ग में अवैध बदलाव जैसे गंभीर मामले उजागर हुए हैं। कुछ प्रकरणों में पंजीयन सीधे तौर पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 और विभागीय दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए किया गया।

प्रारंभिक स्तर पर हुई जांच में प्रदेशभर में करीब दस हजार वाहनों के पंजीयन में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। भीलवाड़ा में भी ऐसे संदिग्ध वीवीआईपी नंबर वाले वाहन होने की जानकारी मिल रही है। जांच अभियान के दौरान जिले में इन वाहनों की पहचान कर विस्तृत जांच की जाएगी, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।

Similar News