खेत पर काम करने युवक की अज्ञात जहरीली वस्‍तु सेवन से ब‍िगड़ी हालत, अस्‍पताल में भर्ती

Update: 2025-09-25 07:23 GMT

भीलवाड़ा । बि‍जौलियां क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में आज सुबह एक युवक ने मौत का खतरा झेलते हुए विषाक्त पदार्थ पी लिया। जिसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। घटना लगभग सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उमाशंकर (32) पुत्र प्यारचंद धाकड़ खेत में मक्का की फसल काटने की कहकर गया था। इसी दौरान उसने खेत पर अचानक जहरीला द्रव्य पी लिया। इसके तुरंत बाद उसकी तबीयत खराब हो गई ।परिजनों ने आनन-फानन में उसे कस्बे के उप जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया; जहर पीने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Tags:    

Similar News