सेवा शिविर में गेगा का खेड़ा पंचायत का विवाद, चरागाह भूमि को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। ग्राम पंचायत गेगा का खेड़ा में आयोजित सेवा शिविर के दौरान बड़ा विवाद सामने आया। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन पर आरोप लगाया कि गांव की चरागाह भूमि पर अनियमितताएँ और कब्ज़े हो रहे हैं, जिनका समाधान अब तक नहीं किया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, जब दुर्गेश कुमार शर्मा ने इस विषय पर प्रशासन से सवाल पूछे तो पंचायत के प्रशासक ने न केवल उचित जवाब देने से इंकार किया बल्कि दुर्गेश शर्मा के साथ गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया और धक्का मुक्की भी हुई।
इस घटना से ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी फैल गई। लोगों का कहना है कि चरागाह भूमि पूरे गांव की संपत्ति है और इस पर किसी भी तरह का अतिक्रमण या दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।