भीलवाड़ा। शहर में शारदीय नवरात्रि की धूम देखते ही बन रही है। नवरात्रि के पावन अवसर पर जगह-जगह गरबा महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है, जहां महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधानों में सजधज कर डांडिया खेलती नजर आ रही हैं।
विभिन्न कॉलोनियों, क्लबों और संस्थाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भक्ति संगीत की प्रस्तुति भी दी जा रही है। श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में लीन होकर गरबा खेलते हुए माहौल को भक्तिमय बना रहे हैं।