नशा मुक्ति केंद्र में हुई क्रिक्रेट व कब्बडी प्रतियोगिता

Update: 2025-10-02 06:59 GMT

भीलवाडा । अक्टूबर शहर के कोटा रोड सिथित अहिंसा सर्किल के पास संचालित मनोरोग एवेम नशामुक्ति हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों के बीच आयोजित नई दिशा सेवा संस्थान पर 7 दिवसीय क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार शाम के साथ सामापन हुआ। ये प्रतियोगिता संस्था में इलाज ले रहे लाभार्थियों के मध्य हुइ जिसमे क्रिकेट में 4 व कब्बडी में 5 टीम रही।

मुख्य अथिति भीलवाडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन विशिष्ठ अथिति पूर्व प्रिसिपल युसुफ अहमद , संस्था अध्यक्ष राधेश्याम सोनी संस्था के डॉक्टर नसीम जहाँ उपस्थित थे। जिसमे विजेता टीम को भीलवाडा के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन द्वारा ट्रोफी वितरण की गई। साथ ही संस्था के मध्यम से 12 वर्ष व 7 वर्ष पूर्व नशा छोड़ चुके श्याम जोतवानी , आशीष तिवारी का किया सम्मान।

इस अवसर पर पारस जैन ने बताया कि‍ संस्था में इलाज ले रहे लाभार्थियों से बातचीत से उन सबका व्यव्हार बहुत सकारात्मक लगा , जो की संस्था द्वारा उनके प्रयासों को बताता है ,साथ उन्होंने कहा की किसी भी गलत व नशा छोड़ने का द्रिड संकल्प हमारे जीवन को सफलता की और अग्रसर करता है। पूर्व प्रिंसिपल युसूफ अहमद ने कहा की खेल हमारे शरीर व मन को मजबूत बनाता है , खेलो से हमें जुडे रहना चाहिए ।

संस्था के संचालक नरेंदर सोनी ने बताया क‍ि संस्था पिछले 17 वर्षो में काउन्सलिंग ,प्रोग्राम , एक्टिविटी के माध्यम से कई नशे से पीड़ित व्यक्तियों का नशा छुडवा चुकी है। इस आयोजन में संस्था के जय प्रकाश मालू , दीपक सोनी , मनीषा डिडवानिया , आशीष तिवारी ,सुमित खंडेलवाल ,राहुल ,राजेश ,राकेश ,दीपक उजितपुरिया उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News