जहरीली वस्‍तु सेवन और सर्पदंश से चार अलग-अलग घटनाएं, तीन की मौत

Update: 2025-10-04 08:16 GMT

भीलवाड़ा (सम्‍पत माली)। जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में जहरीली वस्‍तु सेवन और सर्पदंश की चार अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत हो गई, जबकि एक व्‍यक्ति का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के भोजरास गांव में वर्षा पत्नी संदीप प्रजापत ने किसी अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के रायरा गांव की हिमांशी पुत्री अशोक गुर्जर ने भी किसी जहरीली वस्तु का सेवन किया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

इसी तरह आसींद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में ईश्वर पुत्र मोहन भील ने किसी अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

वहीं शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के खमाणपुरा गांव में रूकमणी पत्नी गोपी गुर्जर को सर्प ने घर पर काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News