शिक्षकों की कमी से नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला, किया प्रदर्शन

Update: 2025-10-04 08:45 GMT

भीलवाड़ा। जिले के मांडल क्षेत्र में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केरिया में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर शनिवार को छात्रों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शिक्षक नहीं होने से परेशान विद्यार्थियों और अभिभावकों ने मिलकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए।

विद्यालय में कक्षा 12वीं तक कुल 196 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन पढ़ाई के लिए केवल तीन शिक्षक ही तैनात हैं। इस भारी असंतुलन के चलते न तो पढ़ाई ठीक से हो पा रही है और न ही छात्राओं का शैक्षणिक विकास सुनिश्चित हो पा रहा है।

शिक्षकों की इस कमी से नाराज़ होकर शनिवार को ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगाकर विरोध दर्ज कराया और सड़क पर जाम भी लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नियुक्त नहीं किए जाते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल में आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और उन्हें बेहतर भविष्य मिल सके।

Tags:    

Similar News