शहर के लोग तोड़ते हैं सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम!

Update: 2025-12-28 06:00 GMT

भीलवाड़ा   के लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में सबसे आगे हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने और फिर गाड़ी को गलत तरीके से पार्क करने के मामलों में शहर के लोगों ने महानगर के लोगों को भी पीछे छोड़ दिया है।  लोगों की यह पोल बिच सड़क वाहन पार्किग करने वाले खुद ही खोलते देखे जा सकते हे  खोली है।शहर के लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने के साथ-साथ गाड़ी को सड़क पर कहीं भी पार्क के देने में माहिर हैं  वही जिम्मेदार वहा से मूक दर्शक बन कर निकले जाते हे .

कहते हे की एशिया में सबसे ज्यादा वाहन भीलवाड़ा में हे .यहां छोटी गल्ली हो या ४० से ६० फिट का मोहल्ला लेकिन गाड़ियों की भरभार यही हे

Similar News