हमीरगढ़: डीआईएलआरएमपी योजना के तहत पर्चा नोटिस वितरण और आपत्तियां आमंत्रित की

Update: 2025-12-06 11:50 GMT

 हमीरगढ़ अलाउद्दीन मंसूरी। भूप्रबंध विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र हमीरगढ़ में डीआईएलआरएमपी योजनान्तर्गत सर्वे और रिसर्वे कार्य जारी है। इसी क्रम में राजस्व ग्राम फागणों का खेड़ा, सोला का खेड़ा सगतपुरिया, भग्गाकाखेड़ा और कल्याणपुरा में फार्म नं. 7 (पर्चा नोटिस) वितरण संबंधित ग्रामों में केम्प लगाकर किया गया और काश्तकारों से आपत्तियां आमंत्रित की गई।

 कुछ काश्तकार अन्य तहसील या जिले में निवासरत 

तहसीलदार एवं सहायक भूअभिलेख अधिकारी भंवरलाल सेन ने बताया कि कुछ काश्तकार तहसील हमीरगढ़ में निवास नहीं करते हैं या जमाबन्दी में उनके पते अपूर्ण होने के कारण पर्चा नोटिस वितरण में कठिनाई आ रही है।

 पर्चा नोटिस न मिलने वाले काश्तकार, 09 दिसंबर तक कर सकते हैं प्राप्त 

भूअभिलेख अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पर्चा नोटिस न मिलने वाले काश्तकार या खातेदार दिनांक 09 दिसंबर, 2025 तक तहसील कार्यालय हमीरगढ़ से पर्चा नोटिस प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, इस अवधि में वे अपनी आपत्तियां भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

 समयसीमा का पालन अनिवार्य 

समय पर आपत्ति न प्रस्तुत करने वाले काश्तकारों के मामलों में आगे कानूनी कार्यवाही या सर्वे में निर्धारित परिणाम को मान्य माना जाएगा। 

Similar News