वार्ड पंचों का पलटवार: “पट्टे सरपंच ने खुद बनाए, हस्ताक्षर हमसे करवाए” गुर्जर का क्या लेना, षड्यंत्र के चलते कराया मामला दर्ज

Update: 2025-12-06 18:53 GMT


भीलवाड़ा हलचल। मालोला पंचायत में सरपंच बनाम वार्ड पंच विवाद गहराया, सरपंच के आरोपों को पंचों ने झूठा बताया

मालोला ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंचों के बीच चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। सरपंच कालूराम बलाई द्वारा गोपाल गुर्जर पर लगाए गए दबाव व फर्जी पट्टे बनवाने के आरोपों को पंचायत के आठों वार्ड पंचों ने सिरे से खारिज कर दिया है।

सभी वार्ड पंच जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और SP के नाम ज्ञापन कोतवाल शिवराज गुर्जर को सौंपकर पूरे मामले को सरपंच द्वारा रचा गया “षड्यंत्र” बताया।

वार्ड पंचों का पलटवार: “पट्टे सरपंच ने खुद बनाए, हस्ताक्षर हमसे करवाए”

वार्ड पंच राजू गुर्जर की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि—अब तक पंचायत में जितने भी पट्टे बने, उन्हें सरपंच कालूराम बलाई ने स्वयं तैयार किया।कोरम के दौरान सभी दस्तावेजों पर वार्ड पंचों से हस्ताक्षर करवाए गए, ऐसे में पट्टा फर्जी कैसे हो सकता है?गोपाल गुर्जर पर मामला दर्ज कराना सरपंच की व्यक्तिगत मंशा और सोची-समझी साजिश है।

वार्ड पंच फूला गाडरी ने कहा कि गोपाल गुर्जर न तो कोरम में शामिल होते हैं और न ही किसी प्रकार की साइन प्रक्रिया में रहते हैं। उनकी मां उप सरपंच होने के कारण वे ही कोरम में मौजूद रहती हैं, ऐसे में गोपाल पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

5 साल का हिसाब मांगा: “एक भी भत्ता नहीं दिया, अब आरोप लगा रहे हैं”

पंचों ने सरपंच पर गंभीर प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा—5 साल से वार्ड पंचों को एक भी भत्ता नहीं दिया गया।अब उल्टा उन्हीं पर दबाव और धमकाने जैसे आरोप लगाकर अपने गोलमाल को छिपाने की कोशिश की जा रही है।पंचों ने साफ कहा कि सरपंच कालूराम बलाई ने अपनी कमियों को ढकने और गोपाल गुर्जर को बदनाम करने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।

पंचों की सीधी बात: “गोपाल गुर्जर सामाजिक कार्यकर्ता, किसी पर दबाव नहीं डाला”ज्ञापन में वार्ड पंचों ने लिखा है कि गोपाल गुर्जर लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं और उन्होंने कभी किसी पर दबाव डालकर पट्टा नहीं बनवाया।

उन पर लगाए गए आरोप गलत,आधारहीन और भ्रामक बताए गए हैंपुलिस जांच शुरू, पंचायत में खलबली

उल्लेखनीय है कि सरपंच कालूराम बलाई ने मांडल थाना में रिपोर्ट दी थी कि गोपाल गुर्जर ने उन्हें डरा-धमकाकर पट्टे बनवाए।

अब जब आठों वार्ड पंचों ने खुलकर सरपंच पर ही फर्जी पट्टा प्रकरण का ठीकरा फोड़ा है, तो मामला और उलझ गया है।

 

Similar News