न्यास में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत,: सचिव की कार के टायर की हवा निकालने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास के लगाये आरोप

Update: 2025-12-09 17:03 GMT


भीलवाड़ा बीएचएन। एक दिन पहले समस्याओं को लेकर नगर विकास न्यास कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ न्यास की ओर से सुभाषनगर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि नगर विकास न्यास सचिव की ओर से सत्यनारायण व 15-20 महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ शिकायत दी। इसमें आरोप लगाया गया कि इन लोगो ंने न्यास कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर सचिव की गाड़ी के टायर की हवा निकालने का प्रयास कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। 


“सत्यनारायण गुगड ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि कार के टायर से हवा निकालने का आरोप पूरी तरह झूठा है। वे तो केवल क्षेत्रवासियों के साथ जनहित के मुद्दे उठाने वहां पहुंचे थे। सत्यनारायण का साफ कहना है कि जनहित की बात करना कोई अपराध नहीं है और वे आगे भी ऐसे मामलों को खुलकर उठाते रहेंगे।”



Similar News