भीलवाड़ा। साल के आखिरी दिनों में पड़ने वाली सर्दी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार रात जिले में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है। इसी के साथ इस सीजन में पहली बार पारा 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है।
सुबह के समय कोहरा बहुत हल्का रहा, लेकिन तापमान में गिरावट के कारण ओस और धुंध के साथ ठंडी हवाओं का असर साफ महसूस हुआ।
मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।