चलानिया में निशुल्क नैत्र जांच एवं लेन्स प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

Update: 2026-01-13 13:02 GMT

पंडेर (विनोद वैष्णव) शाहपुरा क्षेत्र के चलानिया में जनसेवा की भावना को साकार करते हुए एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन लुलास सरपंच लोकेश रामेश्वर लाल सुवालका, भैरुनाथ सेवा समिति अध्यक्ष सांवर गुर्जर एवं समिति की समस्त कार्यकारिणी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

शिविर में लायन्स क्लब वेलफेयर ट्रस्ट की पूरी टीम एवं जीबीएच सिम्स हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई। जांच के दौरान आंखों से संबंधित विभिन्न रोगों की पहचान की गई तथा मरीजों को उचित परामर्श दिया गया।

मोतियाबिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले मरीजों को तत्काल लायन्स क्लब के माध्यम से रेफर किया गया, जहां उनका आगे का संपूर्ण इलाज पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली।

शिविर के सफल आयोजन पर आयोजकों ने सभी सहयोगी संस्थाओं, चिकित्सक दल एवं स्वयंसेवकों का आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने भी इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने की मांग की।

Tags:    

Similar News