जिला शोध समूह ने किया डॉ. मण्डेला का अभिनंदन

Update: 2026-01-13 14:55 GMT

शाहपुरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा के आईएफआईसी प्रभाग द्वारा सत्र -2025-26 में "उच्च माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बदलते शिक्षण अनुदेशन माध्यमों की उपयोग दशाओं का अध्ययन" विषय पर किये जा रहे जिला स्तरीय शोध की अंतिम कार्यगोष्ठी में उपस्थित शोध समूह द्वारा जिला स्तरीय शोध के संयोजक एवं आईएफआईसी प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश मण्डेला का डर्फ एवं डाइट के माध्यम से विगत पच्चीस वर्षों से निरंतर किये जा रहे अकादमिक एवं शैक्षिक अनुसंधान कार्यों के लिए अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर डर्फ के वरिष्ठ सदस्य डॉ.विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला स्तरीय शोध के समन्वयक डॉ.सुनील राय पोरवाल, शोध समूह के सदस्य एवं साहित्यकार योगेश दाधीच योगसा, अनुसंधाता मुकेश सिंह बड़वा, सीएमडीई प्रभागाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र दीक्षित, कार्यानुभव प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर के चित्रकार अनिल मोहनपुरिया द्वारा सुप्रसिद्ध कवि, लेखक एवं साहित्यकार तथा प्रतिष्ठित शिक्षाविद् डॉ.मण्डेला की सेवानिवृत्ति इसी सत्र में 28 फरवरी को होने से इस सत्र की जिला स्तरीय शोध कार्य की अंतिम कार्यगोष्ठी में अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए योगेश दाधीच ने शिक्षा विभाग के लिए श्री मण्डेला द्वारा किये गए शैक्षिक अनुदान को रेखांकित करते हुए इन्हें अविस्मरणीय बताया। डॉ.श्रीवास्तव ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Similar News