राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर 7 अगस्त को

Update: 2024-08-06 13:18 GMT
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर 7 अगस्त को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। जिले में राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर हाथकरघा उत्पादों की अधिक से अधिक खरीद करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हैंडलुम के क्षेत्र में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से 7 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजें 10वें हथकरघा दिवस पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में हाथकरघा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी एवं साथ ही औधोगिक प्रोत्साहन शिविर के तहत BRUPY,PMEGP ODOP (एक जिला एक उत्पाद) योजनाओं सहित समस्त योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी एवं बीआरयूपीवाई अंतर्गत आवेदन पत्र भी निःशुल्क तैयार कराये जायेगेंं।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के.के मीना ने बताया कि कार्यशाला में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, 2022, भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932, हस्तशिल्पियों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों के आई.डी. कार्ड (परिचय पत्र) एवं बीमा योजना साथ ही विपणन हेतु, ग्रामीण हाट बाजार एवं उद्योग मेलों की जानकारी, औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि रूपान्तरण, आवंटन, एमएसएमई भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी जायेगी।

Similar News