खटीक समाज सकल चौरासी ने 7 कुरीतियो को किया बंद
भीलवाड़ा । आम सकल चौरासी खटीक समाज की बैठक हरनी महादेव भीलवाड़ा में आयोजित हुई जिसमें 65 गांव के समाजजनो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । सकल 84 की बैठक में रमेशचन्द्र खोईवाल, अध्यक्ष खटीक समाज सेवा संस्थान, भीलवाड़ा व समस्त पंचगणो द्वारा समाज मे चल रही कुरीतियो को बंद करने या उनमे संशोधन करने का प्रस्ताव रखा और एक-एक बिंदु पर बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ उसके बाद 84 के समाजजनों ने हाथ खड़े करके सर्वसहमति से सभी सातों प्रस्ताव पास किये।
संगठन के महासचिव डॉ. संजय खोईवाल ने बताया कि बैठक में - (1) किसी की मृत्यु पर रिश्तेदारों द्वारा ले जाने वाले कपड़े को बंद करके उसके स्थान पर नारियल ले जाने, (2) मायरा/मांगलिक कार्यक्रमो में मुख्य परिवार को छोड़कर अन्य भाईबंदों, रिश्तेदारों द्वारा कपड़े ले जाने के स्थान पर इच्छानुसार लिफाफा दिए जाने, (3) शादी बारात या अन्य मांगलिक कार्यक्रमो में खुले आम समाज की जाजम पर शराब परोसी जाती है उसको पूर्णतया बंद किया जाने, (4) शादी में प्रिवेडिंग को बंद किया जाने, (5) मृत्यु पर केवल एक समय का ही भोजन रखा जाने, जिसे 84 समाजजनों ने अपने प्रस्ताव में एक मिठाई के साथ एक समय सुबह का भोजन रखे जाने, (6) परिवार में किसी की मुत्यु होने पर कुछ दिनों बाद रिश्तेदार द्वारा जो बाहर निकाला जाता है। इसमे केवल ननिहाल पक्ष और ससुराल पक्ष द्वारा ही बाहर निकाला जाने, (7) गोरणी गंगोज में रिश्तेदारों/बहन बेटियो को कोई गिफ्ट आइटम दिया जाता है उसके स्थान पर लिफाफा दिया जाने, आदि पर खटीक समाज सकल चौरासी में सातो निर्णयों को 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे 84 में ऐसा निर्णय लिया गया। जिसकी पालना सभी ग्राम, शहर ज़िले के निवासी समाजजन करना सुनिश्चित करेंगे। उससे पूर्व 84 की एक कोर कमेटी का गठन करने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें प्रत्येक गांव से आज बैठक में आये हुऐ 2 पंचों को लेने पर सहमति हुई। साथ ही सकल चौरासी की अगली बैठक त्रिवेणी धाम में रखना तय हुई।
इस बैठक में भीलवाड़ा जिले, चित्तौड़गढ़ जिले एवं शाहपुरा जिले के 500 से अधिक खटीक समाज के मुख्य पंचगण/प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी गांवों से आये हुऐ पंचगणों/प्रबुद्धजनों का अध्यक्ष महोदय श्री रमेशचन्द्र खोईवाल ने आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन श्यामलाल चांवला ने किया।