आकोला में ग्रामीणों ने 8 फीट लंबा अजगर सांप पकड़ा

By :  vijay
Update: 2024-10-22 08:46 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर के निकटवर्ती आकोला कस्बे में सोमवार रात्रि को बनास नदी किनारे ग्रामीणों ने 8 फीट लंबा अजगर सांप देखा, मौके पर जमा भी ने अजगर सांप को पकड़ा । सोमवार रात्रि को बनास नदी पुलिया पर 8 फीट अजगर सांप सड़क पार कर रहा था । जिस पर मोटरसाइकिल वाहन चालकों की नजर अजगर पर पड़ी, अजगर कंटिली झाड़ियां में भगवान लाल दरोगा के बाडे में चला गया, इसके बाद ग्रामीण राजू खटीक, मुकेश श्रोत्रिय, हिम्मत श्रोत्रिय ने बड़ी मशक्कत से अजगर को पकड़कर बोरे में बंद किया, ग्रामीणों ने अजगर सांप को कोटड़ी सहायक वनपाल कमलेश कुमार को सौंपा । इस दौरान राहुल सैन, महावीर मीणा, किशन सेन व राजू धोबी सहित बड़ी संख्या बड़ी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई । लादू लाल शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी सैकंड ने बताया कि अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया ।।

Similar News