हरियालो राजस्थान’-एक पेड़ मां के नाम’ अभियान: चिकित्सा संस्थानों में लगाये गए 838 पौधे

Update: 2024-08-07 11:56 GMT

भीलवाडा ! हरियाली तीज के शुभ अवसर पर राज्य सरकार की मंशानुसार बुधवार को जिले में ’हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों के कैम्पस व परिसर में सघन वृक्षारोपण कर एक ही दिन में स्वास्थ्य कार्मिकों व नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा 838 फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाएं गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि राज्य में सघन वृक्षारोपण किये जाने हेतु अभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक पौधें लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान जिला स्तर के संस्थानों के साथ ही सभी ब्लॉक स्तर की सीएचसी/पीएचसी पर पौधारोपण किया गया। पौधों की व्यवस्था वन विभाग, कृषि, उद्यानिकी विभाग, मनरेगा द्वारा लगाई गयी नर्सरी, पंचायती राज संस्थान, स्वयंसेवी संस्थाओं व दानदाताओं के माध्यम से की गयी है। संस्थानों में पौधा रोपण के पश्चात इनके रख रखाव, पानी पिलाने एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी इसके लिए निर्देश दिये गये है। मिशन ’हरियालो-राजस्थान’ को साकार करने के लिए हरियाली तीज के अवसर पर जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे लगाये जायेगें।

पौधों की जियो ट्री एप्लीकेशन पर की गयी टैगिंग-

सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि ’हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जो पौधे चिकित्सा संस्थानों में लगाए जाएगें, उन्हें बचाना भी उतना ही जरूरी है। इसके लिए समस्त चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिये गये है। अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाकर सभी पौधों की जिओ ट्री एप्लीकेशन पर जिओ टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कि सभी पौधों की जानकारी हरियालो राजस्थान ऐप पर अपलोड की जाएगी। जिले के समस्त चिकित्सा केन्द्रों में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित लगाये जाएगें ताकि अभियान के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके।

Similar News