पेट्रोल पम्प पर मिले 9 वर्षीय अनिल को परिवार की तलाश
भीलवाड़ा। मंगरोप थाना क्षेत्र के मंडपिया पेट्रोल पम्प के पास एक 9 वर्षीय बालक लापता मिला। जिसके परिवार की तलाश की जा रही है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना मिली कि मंगरोप थाना क्षेत्र के मंडपिया पेट्रोल पम्प के पास एक 9 वर्षीय बालक लापता मिला। सूचना पर बालक को बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद राव के समक्ष चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिस पर समिति के द्वारा बालक को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु आदेश दिया गया। बालक के परिजनों की तलाश जारी है। बालक अपना नाम अनिल, पिता का नाम लाल मड और माता का नाम सुनीता एवं अपना पता गाँव का नाम औवाँरे गोपालपुर उत्तर प्रदेश बता रहा है। इसके आलावा बालक और स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। समिति अध्यक्ष ओझा ने बताया की बालक के परिजनो की जानकारी होने पर जिला बाल कल्याण समिति, भीलवाड़ा एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी जा सकती है।