गरबा महोत्सव -9 कन्याओं का पूजन कर माता का सजाया दरबार

Update: 2025-09-24 08:35 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जय अंबे नवयुवक मंडल द्वारा भक्ति, शक्ति आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. समिति के रोशन सिंह राठौड़ ने बताया कि गरबा महोत्सव के दूसरे दिन  माता की आरती के बाद ओम दाधीच ने गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पारितोषिक वितरण किया .

  दाधीच ने बताया कि माता रानी के महोत्सव में सभी फिल्मी गानों के बजाय धार्मिक भजनों पर माता की आराधना करे साथ ही अपने बच्चों को नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए प्रेरित करें. एकल नृत्य के साथ ही महिला व पुरुष वर्ग ने भक्तिमय भजनों पर गरबा का आनंद लिया . इस अवसर पर किरण शर्मा, कुलदीप सिंह राठौड़, हरिराम मालवीय, शैलेन्द्र मिश्रा, विकास मिश्रा, भंवर विजयबहादुर सिंह राठौड़, जगपाल सिंह, दीपक जांगिड़ , महिपत सिंह हाड़ा, अंकित गुर्जर, जोरावर सिंह, ओम सिंह राठौड़, हेमेंद्र सिंह , सुरेश दुबे, राम गोपाल जी सहित सैकड़ों बच्चे, महिलाएं उपस्थित रहे !!

Similar News