डीप डिप्रेशन अगले 96 घंटे कराएगा भारी बारिश, राजस्थान में डबल अलर्ट जारी

By :  prem kumar
Update: 2024-09-09 11:03 GMT

बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन आज तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। आगामी 24 घंटो में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा छत्तीसगढ़ की और आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने मध्यम और भारी बारिश का डबल अलर्ट जारी करते हुए आज कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 

अगले 96 घंटे के लिए अलर्ट जारी

9 सितंबर की भारी बारिश के बाद 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 

जिसके बाद 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान में अगले 96 घंटे भारी बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहेगा।

वहीं आगामी 4-5 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Similar News