ग्रीनवैली विद्यालय में "FRIENDSHIP DAY" कार्यक्रम का आयोजन
भीलवाड़ा |ग्रीनवैली विद्यालय में "FRIENDSHIP DAY" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्लेग्रुप के लेकर प्रेप तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया l
विद्यार्थियों ने अपनी दोस्ती कहानी ,कविताओं ,पोस्टर मेकिंग द्वारा एक दूसरे से साथ साझा की l "दोस्ती" को विश्वास पर टिका हुआ रिश्ता बताया जो हमारे सुख-दुख में भागीदार होता है, नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने "दोस्त" को अपने जीवन का सबसे यादगार स्तंभ बताया l जिसकी यादें सदा हमारे मन में बस जाती है l हमें सदैव दोस्ती में सद्गुणों को ही अपनाना चाहिए l
अंत में प्रभारी महोदया अनु भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को "FRIENDSHIP DAY" कार्यक्रम की जानकारी देते हुआ कहा कि दोस्त सदैव आपके सुख-दुख का भागीदार होता है जो आपके जीवन को उन्नति के मार्ग पर ले जाता है l हमें दोस्त के सदगुण, उसके अच्छे विचारों को ही अपने जीवन में अपनाना चाहिए l