राजवीर का राष्ट्रीय उत्कृष्ट केंद्र NCOE बेंगलौर में चयन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-17 11:11 GMT

भीलवाड़ा। स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के होनहार वॉलीबाल खिलाड़ी राजवीर सिंह राठौड़ का केंद्र सरकार के भारतीय खेल प्राधिकरण ध्वारा बेंगलौर में संचालित राष्ट्रीय उत्कृष्ट संस्थान NCOE वॉलीबाल प्रशिक्षण केंद्र में चयन हुआ। स्पोर्ट्स क्लब के कोच फारुख पठान ने बताया की राजवीर का चयन विगत फ़रवरी माह में बेंगलौर में आयोजित चयन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर हुआ,चयन ट्रायल में देशभर से 210 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 6 खिलाडियों का चयन हुआ । स्पोर्ट्स क्लब के सेकेट्री चेनसुख समदानी ने बताया की राजवीर भारतीय खेल प्राधिकरण के दक्षिणी केंद्र बेंगलौर में रहकर सर्बिया के ओलंपियन कोच ड्रेगन मिहालवोलिक,ग्रीस के कोच पेट्रोस से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे,प्रशिक्षण का समस्त खर्च भारतीय खेल प्राधिकरण वहन करेगा।