अमावस्या पर सांवरिया सेठ को चांदी की पोशाक पहनाई, भक्त ने चांदी की कुल्फी भेंट की

Update: 2025-08-23 11:02 GMT

भीलवाड़ा । श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की प्रेरणा से शनिवार को अमावस्या के पावन अवसर पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर ट्रस्ट की प्रेरणा से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर, मंदिर के एक देव देवी व माधूलाल प्रजापत ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर भगवान सांवरिया सेठ को चांदी की कुल्फी अर्पित कर एक अनूठा चढ़ावा चढ़ाया। यह चढ़ावा भक्तों की अटूट आस्था और भगवान के प्रति उनके प्रेम का प्रतीक है।

कार्यक्रम के दौरान, गुंजन म्यूजिक एंड पार्टी, रायला के सत्यनारायण ने अपनी मधुर आवाज में सांवरिया सेठ दे दे, दारिद्रय दुख दरिद्र से मुझको दे दे","नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की","ओ सांवरिया, थारा नाम हजार", मीरा के प्रभु गिरधर नागर, चरण कमल में चित्त सहित एक से बढ़कर एक मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भजनों की धुन पर झूमते हुए भक्तों ने प्रभु की महिमा का गुणगान किया।

पंडित रमाकांत शर्मा और पंडित प्रेम शंकर शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान पुर के गोपाल जागेटिया, भंवरलाल दरगड़, गिरिराज व बालचंद काबरा, रामस्वरूप अग्रवाल, संदीप चोरडिया, मयंक तोमर ने भगवान का दूध से अभिषेक किया। इसके बाद, भगवान को विशेष रूप से तैयार की गई चांदी की पोशाक धारण कराई गई, जिससे उनकी दिव्य छवि और भी आकर्षक हो गई। भक्तों के लिए मंदिर में विशेष रूप से मठरी का प्रसाद भी उपलब्ध कराया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी एवं सचिव कैलाश डाड ने बताया कि आगामी पर्वों, 31 अगस्त को राधा अष्टमी और 3 सितंबर को जलझूलनी एकादशी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश आगाल ने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से मंदिर में भक्ति और उल्लास का माहौल बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News