10 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

Update: 2024-08-09 08:21 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । 33/11 केवी पटेल नगर ग्रिड के क्षेत्र पटेल नगर सेक्टर 1 से 11, पटेल नगर विस्तार, इंदिरा विहार, अरिहंत विहार, पारस विहार,तेजा विहार श्री जी इनक्लेव, मयूर स्कूल के आस पास, बापू नगर जी, एच, आई सेक्टर का कुछ हिस्सा, एस टेक स्कूल के आस पास , राजस्थान पत्रिका प्रेस, कमला विहार, कमला हाइट, केसरिया पारस, केसर कुंज, पारस कुंज, आदर्श नगर, श्री गोविंदम रेजीडेंसी, स्विफ्ट कॉलेज,एवम 11 नंबर पटेल नगर 33 केवी पटेल नगर ग्रिड से संबंधित क्षैत्र तथा संगम प्रोसेस हमीरगढ़ में 10 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

Similar News