10 वो 12 वो की परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की तिथि समाप्त , अब देना होगा विलंब शुल्क
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-03 02:01 GMT
भीलवाड़ा(हलचल)।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन सामान्य शुल्क के साथ भरने की प्रक्रिया सोमवार रको समाप्त हो गई। इस अवधि में फाॅर्म भरने से चूके स्टूडेंट्स को अब एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ आज यानी मंगलवार से आवेदन का मौका मिलेगा।अब रेगुलर स्टूडेंट को फाॅर्म भरने के लिए 1200 और प्राइवेट परीक्षार्थी को 1300 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे। 10 सितंबर तक फाॅर्म भरने का मौका मिलेगा।
सोमवार तक शुल्क रेगुलर स्टूडेंट के लिए 600 और प्राइवेट के लिए 650 रुपए तय किया गया था। सामान्य शुल्क से आवेदन की अवधि पूरी हो चुकी है। अब विलंब शुल्क चुकाना होगा।