भीलवाड़ा (हलचल) । श्री बाबाधाम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन विशेष कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1008 कन्याओं को आमंत्रित कर परंपरागत रीति से उनका स्वागत किया गया। कन्याओं के पैर धोकर, तिलक लगाकर, उन्हें चुनरी ओढ़ाई गई और भोजन करवाने के पश्चात फल भेंट किए गए।
बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस मंदिर की एक विशेष परंपरा है कि यहां नारियल, अगरबत्ती, पैसा या प्रसाद चढ़ाने की मनाही है। मंदिर में केवल साधना, सेवा और सच्ची श्रद्धा को ही महत्व दिया जाता है।
नवरात्रि समापन के अवसर पर मंदिर परिसर में हवन और विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया। पंडितों द्वारा पूर्णाहुति के साथ पूजा विधि संपन्न की गई और अंत में श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य कन्याओं के प्रति सम्मान प्रकट करना और समाज में नारी शक्ति के महत्व को उजागर करना है।