तिरुपति बालाजी मंदिर में 14वां पाट्टोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Update: 2025-02-02 12:38 GMT


भीलवाड़ा,  – तिरुपति सेवा समिति के तत्वावधान में सरस डेयरी के सामने, लक्ष्मीपुरा स्थित भीलवाड़ा के एकमात्र तिरुपति बालाजी मंदिर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 14वां पाट्टोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

समिति अध्यक्ष महेशपुरी, सचिव सुरेश तोषनीवाल और संयोजक मुकेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान तिरुपति बालाजी के दुग्ध अभिषेक से हुई। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों द्वारा विधि-विधानपूर्वक हवन व शांति अनुष्ठान संपन्न किया गया। दोपहर 12 बजे महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से सहभागिता की।

इस अवसर पर दक्षिण भारत स्थित चित्तूर जिले के प्रसिद्ध श्री तिरुपति बालाजी मंदिर की परंपराओं के अनुरूप सभी अनुष्ठान संपन्न किए गए। भक्तगण पारंपरिक पीत वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे मंदिर परिसर भक्ति और आस्था से ओतप्रोत हो गया।

 

Similar News