21 अगस्त बुधवार को भीलवाड़ा बंद का आव्हान

By :  vijay
Update: 2024-08-20 12:20 GMT

 भीलवाड़ा - संविधान बचाओ संघर्ष समिति, डॉक्टर अंबेडकर विचार मंच, फुले अंबेडकर जागृति मंच, अंबेडकर युवा मंच एवम तमाम एससी/एसटी संगठन भीलवाड़ा द्वारा संयुक्त तत्वाधान में 21 अगस्त 2024 को भारत बंद के तहत भीलवाड़ा बंद किया जायेगा।

जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि 21 अगस्त को समस्त एससी/एसटी संगठनों द्वारा पूरे भारत बंद का आव्हान किया गया है, क्योंकि 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रिमिलियर का मामला लाकर, एससी/एसटी के लोगों के बीच में वर्गीकरण एवं उनका अधिकार खत्म करने का जो कृत्य किया है इसके खिलाफ भारत बंद का तमाम एससी/एसटी संगठनों ने आव्हान किया है।

जिलाध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने बताया कि 21 अगस्त सुबह 9.00 से दोपहर 2.00 बजे तक सम्पूर्ण भीलवाड़ा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रहेगा।

आमजन से अपील है कि वे अपने प्रतिष्ठान/दुकाने/बस/ऑटो रिक्शा आदि बंद रखकर, शांतिपूर्ण बंद में समर्थन/सहमति एवम् सहयोग करें।

Similar News