21 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार — जिला स्पेशल टीम की बड़ी सफलता

Update: 2025-12-07 12:28 GMT

 भीलवाड़ा. पुलिस को 21 साल पुराने मारपीट के तीन मामलों में फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।   पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह यादव  के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत  जिला स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है।

 ट्रक से दबोचा गया फरार आरोपी 

जिला स्पेशल टीम प्रभारी   ओमप्रकाश चौधरी  के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए शंकर पुत्र बालू जाट  को  चित्तौड़ रोड पर एक ट्रक से गिरफ्तार किया।

आरोपी पिछले 21 वर्षों से मारपीट के तीन अलग-अलग प्रकरणों में स्थाई वारंटियों की सूची में शामिल  था और पुलिस से लगातार बचता आ रहा था।

 न्यायालय ने भेजा जेल 

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को  न्यायालय में पेश किया गया, जहां  न्यायालय ने स्थाई वारंटी शंकर को जेल भेजने के आदेश  जारी किए।   

Similar News