नायक समाज का रक्तदान शिविर में 31 युनिट रक्त संग्रहित

By :  vijay
Update: 2024-09-12 13:25 GMT



भीलवाड़ा - रघुवंशी नायक नवयुवक मण्डल भीलवाड़ा द्वारा आज  रघुवंशी छात्रावास, विजय सिंह पथिक नगर भीलवाड़ा में समाज के भामाशाह दुलीचंद लावत्या की पुण्यतिथि पर सम्पन्न हुआ। जिसमंे समाज के युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर 31 युनिट रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण डाड पूर्व सभापति नगर परिषद् एवं पूर्व चैयरमेन यूआईटी भीलवाड़ा, अक्षय त्रिपाठी पूर्व चैयरमेन यूआईटी भीलवाड़ा, कन्हैयालाल स्वर्णकार पूर्व नगर अध्यक्ष बीजेपी भीलवाड़ा, मधु शर्मा पार्षद, ओम पाराशर पार्षद, शांतिलाल नायक अध्यक्ष मेवाड़ महासभा, लादुलाल चौखलिया, सरपंच मोठी एवं दस्तक संस्था के संस्थापक कुणाल ओझा का सानिध्य रहा।

इस अवसर पर मदनलाल सिसोदिया युवाध्यक्ष, इन्द्रकुमार गागरिया जिला सचिव, शंकरलाल सुकालिया, काशीराम सिसोदिया, सोहनलाल लावत्या, ओमप्रकाश चौखलिया जोधड़ास, सत्यनारायण गोरण, चंदा होबाणी, प्रेम दायमा, नारायणी गोरण, शांतिलाल होबाणी, कन्हैयालाल लावत्या, अर्जुनलाल चौखलिया, किशनलाल चौखलिया, रवि लावत्या, नरेन्द्र लावत्या, गोपाल चौखालिया, भावेश गागडिया, देबीलाल सुकालिया, रामनिवास लौहरा, महावीर सुकालिया, रणजीत, भंवरलाल, कैलाश चन्द्र, राजु आलीखा, वीरेन्द्र आलीखा, मीठूलाल सुकालिया, राजु लावत्या, श्यामलाल लावत्या, भानुप्रकाश, अमरचंद, बलदेव लौहरा, नरेन्द्र गागड़िया, राजेन्द्र, कालुलाल गोरण, रोशन चौखलिया ने रक्तदान किया। मोहनलाल बालणिया व लादुलाल सिसोदिया भी उपस्थित थे। संचालन रामेश्वरलाल गागडिया ने किया।

Similar News