गुरु तेगबहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस

Update: 2025-11-25 14:00 GMT

भीलवाड़ा - ’हिन्द की चादर गुरू तेग बहादुर साहिब  महाराज का 350वां शहीदी दिवस भीलवाड़ा में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया।

इस पावन शहीदी दिवस के अवसर पर, खालसा सेवा संस्थान द्वारा सूचना केन्द्र चौराहे पर विशेष सेवा कार्य किया गया। संस्थान ने राहगीरों और आमजन के लिए गर्म दूध की सेवा का आयोजन किया।

शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में, सूचना केन्द्र चौराहे पर फ्लेक्स बोर्ड भी लगाए गए, जिनमें गुरू तेग बहादुर साहिब के महान शहीदी इतिहास का संक्षिप्त वर्णन किया गया था।

’’हिन्दुस्तान में जब क्रूर मुगल शासक औरंगजेब जबरन धर्म परिवर्तन करा रहा था, उस समय सन् 1675 में हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी ने दिल्ली के चांदनी चौक में अपनी शहादत दी।’’

आज भी दिल्ली में गुरूद्वारा शीशगंज साहिब गुरू  की शहादत की याद में सुशोभित है। गुरू तेग बहादुर साहिब जी के साथ उनके प्यारे सिक्ख भाई सतीदास जी, भाई मतिदास जी, और भाई दयाला जी को भी असहनीय यातनाएँ देकर शहीद किया गया था।

संस्थान ने बताया कि आज विश्वभर में सिक्ख संगत इस शहादत दिवस को सेवा और सिमरन (स्मरण) करके मना रही है। भीलवाड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय संगत, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Similar News