बसंत पंचमी पर सेन समाज में 40 जोड़े पंजीकृत

Update: 2025-12-08 13:44 GMT

भीलवाड़ा,सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा द्वारा हर वर्ष हरनी महादेव में *बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर  23 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण पर सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन ऊपरेड़ा ने मीडिया को बताया कि इस सम्मलेन विवाह बन्धन में बंधने के लिए अब तक 40 से अधिक जोड़ों ने पंजीकरण कराया है और कई अन्य जोड़े समिति कार्यालय में संपर्क में हैं जो अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह सम्मेलन में करवाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं सेन समाज सामूहिक विवाह समिति सचिव बाबू लाल सेन चाखेंड ने समस्त सेन समाज से मीडिया के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा आगामी 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन हरनी महादेव भीलवाड़ा में सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सभी सामूहिक विवाह सम्मेलन में होने वाले विवाह घर के जैसे वातावरण में सम्पन्न होने वाला है जिसमें विवाह की हर रस्म रीति,रिवाज जैसे बारात स्वागत, बड़बदाऊं भेजना, बिंद खोतली के डोरा बंधवाना, बिंद आरती,तोरण,वरमाला,पवित्र अग्नि के विधि विधान से फेरे वाटका रस्म, विदाई सहित कई ओर भी रस्म अदायगी करवाई जायेगी इसके साथ ही वर वधु को अपने नए जीवन व्यापन हेतु डायजा, ज्वैलरी प्रदान की जाती है जो उनके आने वाले जीवन को और भी सुंदर और सुगम बनाने में मदद करती है सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल सेन (मांडल) ने कहा, “आज के महंगाई के दौर में, जब शादी-विवाह का खर्च आम परिवारों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है, सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मेवाड़ आंचल के युवक-युवतियों के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रहा है

Tags:    

Similar News