43 सदस्य टीम ने 660 परिवारो को दिया आर्थिक संबल

Update: 2025-04-17 12:20 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाडा । संचालन प्रभारी रामकुमार जागेटिया मेजा ने वर्ष 2011 में एक योजना का निर्माण कर 43 सदस्यो की टीम के माध्यम से संस्थान का गठन किया गया जिसमें माहेश्वरी समाज के कमजोर परिवारो को 25000/- का आर्थिक सहयोग देकर 400 परिवारो के कोष सहयोग से 52 लाख की अर्थव्यवस्था का 660 परिवारो को वितरण कर राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के परिवारो से 252 गांवो में सम्पर्क कर 115 परिवार भीलवाडा जिले में चयनित कर परिवारो की पात्रता कार्ड एवं उनकी आवश्यकता का आंकलन कर 50 प्रतिशत परिवारो को एक लाख की आय सीमा बढाने का निश्चय कर, राशन सहयोग 1000 रू. प्रतिमाह प्रति परिवार आपूर्ति का निश्चय कर श्री माहेश्वरी अपना संस्थान भीलवाडा राकेश जागेटिया के नेतृत्व में कार्यरत होकर बधाई के पात्र है।

बालक छात्रावास प्रभारी राधेश्याम चेचाणी द्वारा क्षमता से अधिक 26 बालकों को निःशुल्क आवास, भोजन, वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराकर कमजोर परिवारों के विकास हेतु महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। कमजार की सेवा प्रयास में प्रकाश पोरवाल बड़लियास ने उत्साह दिखाया एवं 25 परिवारों को व्यवस्था बाबत् केबिन सहयोग दिया।

निःशुल्क सेवा की विचारधारा वर्तमान में कन्हैयालाल खटोड़ के नेतृत्व में कमजोर की सेवा का प्रयास प्रशंसनीय कहा जा सकता, रोजगार, राशन सहयोग, शिक्षा एवं केबिन सहयोग जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओ के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर समाजजनो की निःशुल्क सेवा कार्य पर समाजजनो ने प्रशंसा कर वास्तविक सेवा का माध्यम बताया।

Tags:    

Similar News