68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष रोलर स्केटिंग का समापन
हमीरगढ़। 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एक्सपर्ट माइंड स्कूल हमीरगढ़ के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल जीनगर सुवाणा,बालिका सीनियर स्कूल प्रिंसिपल सीमा लुहार,विभागीय प्रतिनिधि चंद्र सिंह राजपूत के आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक प्रतिनिधि दिनेश व्यास, कैलाश तंवर, पार्षद रतनी कुमारी आदि विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
जिले की 27 स्कूलों के करीब 108 बच्चों ने स्पर्धा मे भाग लिया इनमे 74 छात्र और 33 छात्राऐ थे अतिथियों ने प्रथम विजेता खिलाड़ियों एवं उप विजेता खिलाड़ियों सहित 42 छात्र-छात्राओं को गोल्ड,सिल्वर, ब्रोन्ज मेडल देकर पारितोषिक किया। गर्ल्स इन लाइन में अग्रवाल संगम स्कूल गर्ल्स क्वॉड्स त्वष्टा बिश्नोई, आईबीवीएम स्कूल बॉय इन लाइन में लवित्र कोगटा, स्टीवर्ड मॉरीशस स्कूल बॉय क्वॉड्स में शौर्यव्रत सिंह, संगम स्कूल जनरल चैंपियनशिप में छात्रा वर्ग में संगम स्कूल, छात्र वर्ग स्टीवर्ट मॉरीश स्कूल, छात्र वर्ग सेंट एन्सलम विजेता, छात्रा वर्ग में उपविजेता आईबीवीएम पुर एवं सेंट्रल एकेडमी, टीम रही।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कुछ सालों पहले स्केटिंग टीवी में देखी जाती थी लेकिन वर्तमान मे इसमें विद्यार्थी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं यह बहुत ही खुशी की बात है। जिले के स्केटर अंशुल विजयवर्गीय ने स्केटिंग खेल के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। स्थानीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। संयोजक गोविन्द धोबी, कपिल माली, प्रियंका मीणा व बन्नू कँवर स्पर्धा निर्णायक थे। संस्थाप्रधान रेहाना बानु एवं प्रबंधक अल्लाउद्दीन मंसुरी ने सभी का आभार जताया। शैतान लाल प्रजापत, बंशी लाल कुमावत, फिरोज रंगरेज़ आदि की स्पर्धा मे सहयोगी भूमिका रही।