90 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू करने की घोषणा
सरकार की ओर बजट में सरकारी विभागों के लिए की गई एक लाख पदों की घोषणा अब धरातल पर आ रही है। प्रदेश में नए साल में होने वाली लगभग एक लाख पदों की घोषणा से बेरोजगारों में जहां नौकरी को लेकर उत्साह है। वहीं शिक्षानगरी सीकर की अर्थव्यवस्था को भी बूस्टर डोज मिलेगा। भर्तियों की घोषणा के साथ ही कोचिंग सेंटर्स, लाइब्रेरी और हॉस्टलों में दाखिले को लेकर युवाओं में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 90 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू करने की घोषणा की है। पिछले एक साल से बेरोजगारों के साथ कोचिंग सेक्टर को बड़ी भर्तियों की उमीद थी। शिक्षानगरी में 30 से अधिक जिलों के युवा अब तैयारी के लिए पहुंच चुके है।
दसवीं पास से लेकर बीएड वालों को मौका
एक लाख पदों की घोषणा में बीएड से लेकर दसवीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों की भर्ती शामिल है। खास बात है जो युवा किसी कारण से दसवीं से ज्यादा नहीं पढ़े। उनको भी सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। बोर्ड करीब 52 हजार 453 पदों पर ये भर्ती करेगा। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होगी जो 19 अप्रेल तक चलेगी।
चिकित्सा विभाग: 22 कैडर की 8256 पदों की भर्ती
कर्मचारी चयन बोर्ड चिकित्सा विभाग की 22 कैडर की 8256 पदों की भर्ती के लिए विज्ञ प्ति जारी की है। आवेदन प्रक्रिया नए साल में शुरू होगी। अभ्यर्थिययों का चयन परीक्षा के जरिए होगा। इसमें सीएचओ, संविदा नर्स, संविदा खंड कार्यक्रम अधिकारी, संविदा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, संविदा लेखा सहायक, संविदा फार्मा सहायक, संविदा सामाजिक कार्यकर्ता, संविदा अस्पताल प्रशासक, संविदा मेडिकल लैब टेक्नीशियन, संविदा कपाउंडर आयुर्वेद, संविदा पब्लिक हेल्थ केयर नर्स, संविदा रिहेबिलिटेशन कार्यकर्ता, संविदा नर्सिंग प्रशिक्षक, संविदा ऑडियोलोजिस्ट, संविदा साईक्रेटिक केयर नर्स, संविदा फिजियोथैरेपिस्ट सहायक, संविदा वरिष्ठ काउंसलर, संविदा वायो मेडिकल इंजीनियर, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संविदा नर्सिंग इंचार्ज के पद शामिल है।