एक पेड़ मां के नाम के तहत बरगद का पेड़ लगाया

By :  vijay
Update: 2025-08-06 14:42 GMT
एक पेड़ मां के नाम के तहत बरगद का पेड़ लगाया
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |हमीरगढ़ इको पार्क में प्रधानमंत्री के आह्वान एक पेड़ मां के नाम के तहत उड़ान ग्रुप भीलवाड़ा ने लव कुश वाटिका में दादी एवं पोते के जन्म दिवस के उपलक्ष में 7 वटवृक्ष लगाऐ यह जानकारी देते हुए इको पार्क प्रभारी हरिशंकर विश्नोई ने बताया कि समाज सेवीका माता समिता छाबड़ा नेदादी रक्षा छाबड़ा एवं पोतर तथ्यम छाबड़ा संयोग से एक ही जन्म तिथि होने से केक काटनै के बजाय उड़ान ग्रुप की पदाधिकारी श्वेता पगारिया शीतल हेड़ा मोनिका गर्ग सोनिया अग्रवाल शिखा अग्रवाल सुचिता हिंगर पर्यावरण प्रेमी सत्यनारायण व्यास योगेंद्र सिंह नारायण योगी नवीन गॉड नवीन गॉड उदयलाल सालवी की मौजूदगी में जन्मोत्सव पर इको पार्क में बरगद के पेड़ लगाकर जन्मोत्सव मनाया साथ ही साथ ही पेड़ आज की मेहती आवश्यकता है जन्मोत्सव वर्षगांठ एवं समृति दिवस पर अधिकाधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया है  का पद 

Tags:    

Similar News