बापू की प्रेरणा से जिले की विभिन्न स्कूलों में मनाया जा रहा तुलसी पूजन दिवस
भीलवाड़ा। तुलसी पूजन दिवस एक नई पहल के तहत आशाराम बापू की पावन प्रेरणा से योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ के तत्वाधान में 25 दिसंबर - तुलसी पूजन दिवस सुवाना पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई ईरास एवं अगरपुरा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वरिष्ठ साधक चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि तुलसी की 9 परिक्रमा लगाने मात्र से हमारी औरा में बहुत सकारात्मकता आ जाती है व लक्ष्मी की प्राप्ति भी होती है । 10 मिनट भी तुलसीजी की औरा में रहने से मन शांत होता है और सकारात्मक विचार आने लगते हैं।
अगरपुरा विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश सेन ने बताया कि समिति द्वारा यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है, इसके माध्यम से नई पीढ़ी में सनातन संस्कृति के संस्कारों का बीजारोपण होगा।
वहीं नई ईरास के वरिष्ठ अध्यापक रोशन जोशी ने यह कार्यक्रम हर विद्यालय में आयोजित किया जाए इस हेतु समिति के सदस्यों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। तुलसी पूजन का कार्यक्रम विद्यार्थियों को भी बहुत भाया। उन्होंने घर पर नित्य तुलसी को जल चढ़ाने का संकल्प किया।
कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष ओम शर्मा, गौरीशंकर गोपलान एवं युवा सेवा संघ के भगवान नामा उपस्थित रहें।
