गंगापुर के जाट का भारतीय सेना में अग्निवीर में चयन

Update: 2025-12-17 14:33 GMT

गंगापुर दिनेश लक्षकार। कस्बे के पीएम  विद्यालय के छात्र और NCC कैडेट किशन जाट का हाल ही में जारी परिणाम में भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन हुआ है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और पूरे कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई।

विद्यालय के NCC अधिकारी नारायण सिंह चुंडावत ने बताया कि आज प्रार्थना सभा में किशन जाट को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा और विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए उसकी उपलब्धि साझा की जाएगी।

Similar News